UPSSSC JE Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से हजारों पद पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जा सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 जून 2024 तय की गई है. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.  


अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के कुल 4016 पद को भरेगा. उम्मीदवार पात्रता व अन्य डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं.


UPSSSC JE Recruitment 2024: आवश्यक शैक्षिक योग्यता


भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण अभियंत्रण में डिप्लोमा पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना भी बेहद जरूरी है.


UPSSSC JE Recruitment 2024: जरूरी उम्र सीमा


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र की बात करें तो आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 28 साल के मध्य होनी चाहिए.


UPSSSC JE Recruitment 2024: कैसे होगा चयन


भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसके बाद इसी परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.वह  उम्मीदवार जिनका का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें इन पद पर नियुक्ति मिलेगी.  


UPSSSC JE Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 25 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


UPSSSC JE Recruitment 2024: इस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर अब "एड" टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार इस पेज पर यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 ऑनलाइन पंजीकरण पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जेई भर्ती के आवेदन पत्र पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार पीईटी 2023 से जुड़ी डिटेल्स और आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • स्टेप 9: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


ये रहा - Direct Link


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कई पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI