UP NEET Counselling 2021: यूपी में नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें और अहम तारीख
UP NEET Counselling 2021: उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2021 राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार यूपी नीट 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
UP NEET Counselling 2021: उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2021 राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी तक जारी रहेगा. यूजी मेडिकल उम्मीदवार एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), लखनऊ की ओर से निर्धारित राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों पर दाखिलों के लिए उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग आयोजित की जा रही है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UP NEET UG Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upneet.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज दिखाई दे रहे पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- दिए गए सुझावों में अपने संबंधित पाठ्यक्रम का चयन करें.
- नीट यूजी के रोल नंबर और ई-मेल आईडी सहित विवरण दर्ज करें.
- लॉग इन करें और अपना आवेदन पत्र भरें.
- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग शुल्क 2000 रुपये का भुगतान करें.
- विकल्प लॉक करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट रख लें.
यूपी नीट काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि : 20 जनवरी (सुबह 11 बजे) से 24 जनवरी, 2022
- दस्तावेज सत्यापन की तिथि : 21 जनवरी से 25 जनवरी, 2022
- पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची की घोषणा की तिथि : 25 जनवरी, 2022
- ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग : 27 जनवरी (दोपहर 2:00 बजे) से 31 जनवरी, 2022
- सीट आवंटन परिणाम : एक-दो फरवरी, 2022
Join Indian Army 2022: शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए करें आवेदन, 17 फरवरी है आखिरी तारीख
UPTET: कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी दे सकेंगे यूपी टेट की परीक्षा, 23 जनवरी को होगा आयोजन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI