मेडिकल क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 4000 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन के लिए है एक सप्ताह से भी कम समय
UP NHM CHO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र में नौकरी (Medical Job 2022) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां निकली है 4000 पदों पर वैकेंसी.
UP NHM CHO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र में नौकरी (Medical Job 2022) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने आयुष्मान भारत स्कीम के तहत कम्यूनिटी ऑफिसर के 4000 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 04 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. वहीं उम्मीदवारों के आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी तक की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के पर परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी जारी नहीं हुई है.
योग्यता
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने बीएससी नर्सिंग की डिग्री ली है. साथ ही जिनके पास कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस में सर्टिफिकेट है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट यूपी नर्सेस एंड मिवाइव्स काउंसिल में नर्सेस और मिडवाइव्स के तौर पर रजिस्टर हो. अगर आवेदन के समय रजिस्ट्रेशन नहीं है तो ज्वॉइनिंग के तीन महीने के अंदर प्रमाण-पत्र दिखा सकते हैं.
आयु सीमा
यूपी एनएमएम के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी
सफल कैंडिडेट्स को चयनित होने पर महीने के 20,500 रुपये सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही हर महीने अधिकतम 15,000 रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को ज्वॉइनिंग के पहले 2.5 लाख का एक बॉन्ड साइन करना होगा. कैंडिडेट को श्योर करना होगा कि वह तीन साल तक इस पद पर काम करेगा.
ऑनलाइन करना होगा अप्लाई
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को यूपीएनआरएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
Jobs: वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर यहां है नौकरी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Job Alert: यहां निकली है 1000 से अधिक पदों पर भर्तियां, पढ़ें कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI