UP NHM Recruitment 2021: नर्सिंग में डिप्लोमा कर चुके कैंडिडेट्स के पास नौकरी का बढ़ियां मौका, ऐसे करें आवेदन
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के इन 797 पदों पर योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
![UP NHM Recruitment 2021: नर्सिंग में डिप्लोमा कर चुके कैंडिडेट्स के पास नौकरी का बढ़ियां मौका, ऐसे करें आवेदन UP NHM Recruitment 2021 Application invites for 797 posts of Community Health Officer Know Last date Notification Nursing Jobs UP Jobs UP NHM Recruitment 2021: नर्सिंग में डिप्लोमा कर चुके कैंडिडेट्स के पास नौकरी का बढ़ियां मौका, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/235427585a26774323fdba4db59526c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. सीएचओ के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2021 है. यूपी एनएचएम इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के जरिए करेगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. फिलहाल यूपी एनएचएम ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती परीक्षा की तारीख की सूचना जारी की जा सकती है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बाद नर्सिंग में बीएससी की डिग्री या जीएनएम का डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही उनका इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट उम्र सीमा में छूट की जानकारी आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट में देख सकते हैं.
इतना है आवेदन शुल्क
यूपीएनएचएम के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
यह आवेदन की प्रक्रिया
सीएचओ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको यूपीएनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे देख कर आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरते समय बेहद सावधानी बरतें, गलती होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)