इस राज्य में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर निकली 4000 वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
UP NHM CHO Bharti 2022: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. भर्तियां चालू हैं, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई.
UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (UP NHM CHO Recruitment 2022) के पद पर बंपर भर्ती निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. यूपी एनएचएम कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 दिसंबर 2022 है. इस तारीख को शाम 6 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि आवेदन के लिए थोड़ा ही समय बाकी है इसलिए देर न करें और जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें.
इतने पद पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 पद पर भर्ती करेगा. ये भी जान लें कि ये भर्तियां कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं. यूपी एनएचएम के सीएचओ पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – upnrhm.gov.in
क्या है शैक्षिक योग्यता
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया है और जिनके पास इंटीग्रेटेड क्यूरीकुलम ऑफ सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ सर्विसेस का सर्टिफिकेट है, वे अप्लाई कर सकते हैं. या इस सर्टिफिकेट कोर्स के साथ पोस्ट बीएससी नर्सिंग करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकत हैं. ये डिप्लोमा इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त हो ये जरूरी है. इन पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है.
इन स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upnrhm.gov.in पर.
- यहां Opportunities नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर CHO पद के लिए एप्लीकेशन लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन प्रॉसेस आगे बढ़ाएं.
- अब फॉर्म भरकर सबमिट कर दें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
- ये प्रिंट आउट भविष्य में काम आ सकता है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: JEE और NEET दोनों एग्जाम करेंगे क्रैक, आज से ऐसे करें पढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI