UP NHM Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठी महिलाओं के लिए शानदार खबर है. नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश (NHM UP) द्वारा मिडवाइफरी एजुकेटर (Midwifery Educator) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए एनएचएम ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन भी मंगाए हैं. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट upnrhm.gov.in पर जाएं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. जो कि 22 मई 2022 तक चलेगी.
इतने पदों पर की जाएगी भर्ती
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा उत्तर प्रदेश में मिडवाइफरी एजुकेटर (Midwifery Educator) के 18 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार मिडवाइफरी एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास नर्सिंग में B.Sc. / M.Sc. की डिग्री होनी आवश्यक है.
आवश्यक आयु सीमा
इसके अलावा इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
उम्मीदवार इन चरणों को अपनाकर कर सकते हैं आवेदन
- चरण 1: इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होमपेज पर दिख रहे मिडवाइफरी एजुकेटर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- चरण 4: इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें.
- चरण 5: उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जमा करने के बाद डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
IAS Interview Questions: वह कौन सा जीव है जिसका खून नीला होता है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI