यूपी पीजीटी परीक्षा 2021 आज 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुल 651 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन तकरीबन 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे. कुल मिलाकर 5 लाख के करीब उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. यूपी पीजीटी परीक्षा 2021 को 12 विषयों के 2595 खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है.


दो पालियों में हो रही है परीक्षा


यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगी. दोनों दिन के विषयो की परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 73 हजार 401 कैंडिडेट्स शामिल होंगे.


परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य


बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही नकल विहिन परीक्षा कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.


परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर या अन्य गैजेट्स नहीं ले जा सकते


बता दें की आज पहली पाली में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान और तर्कशास्त्र विषय की परीक्षाएं शामिल हैं. वहीं दूसरी पाली में कैमेस्ट्री, भूगोल, हिंदी, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, संगीत गायन विषय की परीक्षा होनी हैं. उम्मीदावर ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर में कैलकुलेटर, मोबाइल, घड़ी और किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है. परीक्षार्थियो को अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना होगा.


ये भी पढ़ें


CUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1 सितंबर है लास्ट डेट


NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन-आवेदन और करेक्शन विंडो फिर से खोली गई, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI