UP Police Constable Recruitment 2022: स्पोर्ट्स कोटा के तहत यहां निकली है बंपर वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख जल्द करें आवेदन
UP Police Bharti 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 534 पद भरे जाएंगे. इनमें से 335 पद पुरुषों के लिए और 199 पद महिलाओं के लिए हैं.
UP Police Bharti 2022: यूपी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्सटेबल के पद पर भर्तियां निकाली गई है. इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 534 पद पर भर्तियां निकाली गई है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 534 पद भरे जाएंगे. इनमें से 335 पद पुरुषों के लिए और 199 पद महिलाओं के लिए हैं.
आयु सीमा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 22 साल निर्धारित की गई है.
जानें आवेदन शुल्क
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
जानें शैक्षिणक योग्यता
ये भी जान लें कि ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत हो रही हैं यानी स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और राज्य अथवा देश स्तर पर किसी खेल विशेष में जीतने वाले कैंडिडेट्स के लिए खासतौर पर ये वैकेंसीज निकली हैं. इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं .
- वहां “CLICK HERE TO APPLY ONLINE” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें.
- उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- भविष्य के आवेदन फॉर्म का फोटोकॉपी जरूर करें ताकि आगे कोई दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली में शिक्षक सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, जानें खास बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI