UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में 25,000 भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
UP Police Jobs: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दिसंबर माह के अंत तक राज्य में आरक्षी नागरिक पुलिस के लगभग 25,000 पदों पर भर्ती का आयोजन कर सकता है.
![UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में 25,000 भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन UP Police Constable Recruitment 25,000 will be recruited in Police, the notification may be issued soon UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में 25,000 भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/49589a0597adefa05f905e574bfd73cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Constable Recruitment 2021: पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती के लिए तेजी से तैयारियां पूरी कर ली हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था. सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अभी अधिसूचना जारी किए जाने तक इंतजार करना होगा. इसके लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें .
चार चरणों को करना होगा पार
यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) के मुताबिक इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चार चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड व मेडिकल परीक्षण को पार करना होगा. इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है.
इन अभ्यर्थियों को दी जाती है वरीयता
जिन अभ्यर्थियों के पास NCC में बी सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल प्रमाणपत्र अथवा प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष तक सेवा करने का अनुभव हो. ऐसे अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान की जाएगी. हालांकि इन सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवारों को अलग से कोई भी अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाता है, बल्कि दो अभ्यर्थियों के समान अंक होने पर प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.
लगानी होगी दौड़
यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती में आवेदक पुरुष को 4.8 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है. पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट का और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट का समय दौड़ पूरी करने के लिए दिया जाता है. इन सभी की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट विजिट करनी होगी.
AIIMS Gorakhpur Recruitment: एम्स गोरखपुर में होंगी इतनी भर्तियां, जानकारी के लिए बनाए रखें वेबसाइट पर नजर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)