UP Police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. इस परिणाम के बाद अब युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप की तैयारी में जुट चुके हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि यह जाना जाए की एक सिपाही को कितना वेतन मिलता है.
कितनी होती है सैलरी
यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल की सैलरी प्रतिमाह करीब 21,700 होती है. उन्हें 5200 से 20200 का वेतनमान दिया जाता है. इस वेतन में समय के साथ प्रमोशन और इंक्रीमेंट के चलते बढ़ोतरी भी होती है.
यह भी पढ़ें-
आसान नहीं होती कॉन्स्टेबल बनने की राह, लिखित परीक्षा के बाद नियमित सिपाही तक करने होंगे ये काम
कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं
वेतन के अलावा यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इनमें डियरनेस अलाउंस डीए, मेडिकल अलाउंस, लीव एनकैशमेंट, हाउस रेंट अलाउंस, डिटैचमेंट अलाउंस, हाई एल्टीट्यूड अलाउंस और ट्रैवल अनाउंस समेत अन्य भत्ते शामिल हैं.
शिक्षा के आधार पर प्रमोशन और वेतन वृद्धि
उत्तर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल की सैलरी और प्रमोशन के लिए उनका अनुभव और शैक्षिक काबिलियत मायने रखती है. पुलिस भर्ती बोर्ड प्रमोशन देते समय उनकी शैक्षिक योग्यता को ध्यान देता है. साथ ही ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कॉन्स्टेबल का प्रोबेशन पीरियड दो सा का होता है. इस दौरान उसकी कार्यशैली, उसके व्यवहार का आकलन कर प्रोबेशन पीरियड पूरा होने पर उसकी नियमित किया जाता है.
यह भी पढ़ें-
पीएम विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर अब लोन के लिए अप्लाई करना होगा आसान, सरकार ने जारी किया नया अपडेट
कहां तक पहुंच सकता है कॉन्स्टेबल
पदोन्नत होकर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पहले हेड कॉन्स्टेबल, फिर असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन पा सकता है. कुछ मामलों में सिपाही से चलकर पीपीएस अधिकारी बनकर सीओ के पद पर भी पुलिसकर्मी पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें-