UP Police Fake News Alert: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police) ने 60 हजार से अधिक कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं, जिसके लिए बीते दिनों परीक्षा का आयोजन किया था. लेकिन बाद में पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था. जिसके बाद परीक्षा को दोबारा से आयोजित किया जाएगा. मगर परीक्षा से पूर्व सोशल मीडिया पर एक नोटिस खूब वायरल हो रहा है. जिसमें इस परीक्षा की डेट 20 और 21 जून बताई गई है. हालांकि यूपी के पुलिस बोर्ड ने इस पोस्ट को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है और इसे फर्जी बताया है.


ये है रिक्ति विवरण 


यूपी पुलिस में ये भर्ती अभियान कुल 60244 पदों को भरेगा. अभियान के जरिए 24102 पद रिजर्व्ड कैटेगरी के तय किए गए हैं. इसके अलावा ये भर्ती अभियान EWS केटेगरी के लिए 6024 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद तय किए गए हैं.






बोर्ड ने कही ये बात 


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने ट्वीट कर कहा है कि आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है. बोर्ड ने कहा है कि इस प्रकार का कोई पत्र/सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है. परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाईट http://uppbpb.gov.in एवं आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी.


यह भी पढ़ें- इस राज्य में टीचर के 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली नौकरी, 4 मार्च से करें अप्लाई, नोट करें जरूरी वेबसाइट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI