खुशखबरी! यूपी पुलिस में जल्द इतने हजार पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
UP Police Jobs 2022: यूपी पुलिस के रेडियो कैडर में जल्द ही भर्तियां निकलने वाली हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए पुलिस में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी.
UP Police Radio Cadre Recruitment 2022: पुलिस में नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग (Uttar Pradesh Police Radio Cadre) द्वारा हजारों पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकेंगे. वहीं, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Police Recruitment and Promotion Board) ने भर्ती कराने के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये है रिक्ति विवरण
पुलिस भर्ती बोर्ड (Police Recruitment Board) के अनुसार पुलिस रेडियो संवर्ग में करीब ढ़ाई हजार पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत कर्मशाला कर्मचारी के 120 पद, सहायक परिचालक के 1374 पद और प्रधान परिचालकों के 936 पद पर भर्ती होगी. उम्मीदवार ध्यान रखें की रिक्त पद की संख्या बढ़ सकती है.
ओएमआर बेस्ड परीक्षा के आधार पर होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट के जरिए रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन (आरएफक्यू) जारी कर दिया है. आरएफक्यू से संबंधित जानकारी 26 सितंबर तक मांगी गई है. 6 अक्टूबर को कार्यदायी संस्था के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निविदाएं मांगी गई है.
मृतक आश्रित कोटे में 11 उम्मीदवारों का चयन
भर्ती बोर्ड द्वारा मृतक आश्रित कोटे के पद पर भी भर्ती की जाएगी. बोर्ड के अनुसार आरक्षी के 23 पद में से 11 उम्मीदवारों का चयन कर लिया है. चयनित उम्मीदवारों का अब प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को तैनाती दी जाएगी. भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार लगातार यूपी पुलिस (UP Police) की आधिकारिक साइट पर निगाह बनाकर रखें.
यह भी पढ़ें:
Government Jobs 2022: यूपी के नर्सिंग कॉलेजों में निकली 233 पद पर भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI