उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर या एसआई की 9534 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जो युवा इन पदों पर भर्ती चाहते हैं उन्हें अभी से 5 महीने की रणनीति बनाकर परीक्षा की तैयारी शुरू कर देने चाहिए. चलिए हम आपको बताते हैं सेक्शन वाइज तैयारी के आसान टिप्स जिन्हें दरोगा बनने की परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं को जरूर फॉलो करना चाहिए.


सामान्य हिंदी सेक्शन
इस सेक्शन में 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस सेक्शन को काफी सावधानी और ध्यानपूर्वक करें. अन्य सेक्शन की तुलना में ये काफी आसान भी है इसलिए गलतिया करने से बचें. इस सेक्शन की प्रैक्टिस के लिए  पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें. 


लॉ व संविधान सेक्शन
इस सेक्शन में 24 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें अच्छा स्कोर पाने के लिए कानून विषय की अच्छी जानकारी हासिल कर लें. संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदों और कानून की सभी धाराओं का अच्छे से अध्ययन करें और उन्हें समझे. नोट्स बनाकर तैयारी करेंगे तो अच्छा रहेगा क्योंकि इन्हें आप रेग्यूलर बेस पर रिवाइज भी कर पाएंगे.


सामान्य ज्ञान सेक्शन
इस सेक्शन में 16 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें अच्छा मॉर्क्स हासिल करने के लिए सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर की अच्छी नॉलिज हासिल करें. रोज अखबार पढ़ें और नोट्स बनाएं. हर क्षेत्र फिर चाहे खेल हो या राजनीति या आर्थिक जगत सभी की अच्छी जानकारी हासिल करें. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर भी नजर रखें.


न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी सेक्शन
इस सेक्शन की तैयारी के लिए आपको मैथ का ज्ञान होना चाहिए. इसमें 10वीं के लेवल के गणित के सवाल पूछे जाएंगे. 40 प्रश्नों वाले इस सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए नियमित रूप से मैथमेटिकल प्राब्लम्स सॉल्व करने की आदत डालें. सभी फॉर्मूलों को अच्छे से समझ लें. इस सेक्शन को सॉल्व करने क लिए स्पीड तेज  करने पर भी ध्यान रखें.


मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट या या रीजनिंग टेस्ट सेक्शन
40 प्रश्नों वाले इस सेक्शन में कैंडिडेट की मेंटल एबिलिटी को परखा जाता है. यहां अच्छे मार्कस हासिल करने लिए जमकर प्रैक्टिस करें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें. इससे आपको आइडिया हो जाएगा कि कैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं. खुद को तनावमुक्त भी रखें.


इसके साथ ही ये जानने की कोशिश करें कि आपको किस सेक्शन में ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत है. हर सेक्शन के नोट्स जरूर बनाएं ताकि परीक्षा के नजदीक आने पर इन नोट्स से ही रिविजन कर सकें.


ये भी पढ़ें


MPBSE 9th 11th Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड 15 मई को जारी कर सकता है 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम


Assam बोर्ड ने हायर सेकेंडरी परीक्षाओं को किया स्थगित, Covid-19 के चलते लिया गया फैसला



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI