यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खबर है. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस SI भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें एक और मौका मिल गया है. बता दें कि कैंडिडेट्स 15 जून, 2021 तक पंजीकरण करा सकते हैं. ज्यादा जानकारी UPPBPB की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है.
9534 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने 9534 सब इंस्पेक्टर (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की तारीख 16 दिनों से अधिक के लिए बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2021 तक थी. बताया जा रहा है कि अंतिम तिथि फिर से इसलिए बढ़ा दी गई है क्योंकि कोरोना संक्रमण की स्थिति के कारण छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, जोकि परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए बेहद जरूरी है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 अप्रैल, 2021 को शुरू हुआ था. जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा- आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, उन्हें पीएसटी, पीईटी और मेडिकल परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा. बता दें कि यह रिक्रूटमेंट ड्राइव SI, प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई है.
ये भी पढ़ें
CBSE ने 10वीं क्लास रिजल्ट 2021 से संबंधित डिटेल्ड FAQs जारी किए, जानें कैसे पूछे जा रहे हैं सवाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI