उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 2937 रिक्तियों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है. इन पदों में पुलिस रेडियो शाखा के कुल 2244 पद हैं और कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 पद शामिल हैं. इन रिक्तियों के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है.


यूपी पुलिस में रेडियो शाखा के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए गुरुवार को टेंडर भी जारी कर दिया गया है. एजेंसी का चयन होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.


पुलिस रेडियो शाखा के पद टेक्निकल कैटेगिरी के हैं


वहीं पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा के मुताबिक रेडियो शाखा के पद टेक्निकल कैटेगिरी के हैं. इस शाखा के कुल 2244 पदों में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक आंकिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी की पोस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है.


दरोगा भर्ती परीक्षा आयोजित कराने की हो रही तैयारी


गौरतलब है कि इन पदो पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दिसंबर महीने से पूर्व परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है. वहीं यूपी पुलिस में दरोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दरोगा भर्ती की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी चल रही है.


यूपी पुलिस में लिपिक संवर्ग के 1329 विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी


इसके साथ ही यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के लिपिक संवर्ग में विभिन्न पदों के लिए 1329 वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन करने की तारीख को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इन पदों में यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर, गोपनीय के 317 पद, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के 644 पद और यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर लेखा के 358 पद शामिल हैं.  


ये भी पढ़ें


Assam Board Exam 2021: असम सरकार आज तय करेगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा का भविष्य


MBSE HSSLC Result 2021: आज 11 बजे घोषित किया जाएगा मिजोरम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI