UP Police Constable Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े स्तर पर भर्तियां होनी हैं. जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस में होने जा रही 60 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है. उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है. यूपी पुलिस के इस बड़े भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया कल खत्म हो जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण  


यूपी पुलिस में इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 60244 पदों को भरा जाएगा. जिनमें 24102 पद रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए हैं. साथ ही EWS वर्ग के लिए 6024 पोस्ट, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं. ये अभियान कांस्टेबल के पदों को भरेगा.


जरूरी शैक्षिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं/12वीं पास होना जरूरी है.


आयु सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले जनरल  कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


किस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने आवेदन पत्र भरने का पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2024: 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, इन तारीख से कर पाएंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI