Police Jobs 2024: UP पुलिस में होगी बंपर पदों पर भर्तियां, इस तरह करें अप्लाई
UP Police SI Recruitment 2024: यूपी पुलिस में बंपर पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
UP Police SI Jobs 2024: पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज से यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए प्रोसेस शुरू कर दी है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 जनवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस तारीख के निकल जाने के बाद उम्मीदवार को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
UP Police SI Jobs 2024: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए यूपी पुलिस में कुल 921 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिनमें पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) 268 पद, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) 449 पद और पुलिस उपनिरीक्षक के 204 पद शामिल हैं.
UP Police SI Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UP Police SI Jobs 2024: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यूपी पुलिस आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध सब इंस्पेक्टर पदों पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: इसे पेज पर उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर लें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 8: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकाल लें.
यह भी पढ़ें- NEET PG जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकता है आयोजित, NExT एग्जाम को लेकर क्या है अपडेट? पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI