उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) का शेड्यूल जारी कर दिया है. भर्ती के लिए पीएसटी और डीवी 19 मई से शुरू हो जाएंगे. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कहा गया है कि उम्मीदवार 16 अप्रैल 2022 प्रातः 10 बजे से अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. पीएसटी व डीवी का आयोजन 19 मई से जोनल मुख्यालय के जनपदों में होगा.

 

बीती एक अप्रैल को भर्ती के लिए कराई गई लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. इस भर्ती के तहत सब इन्स्पेक्टर (गोपनीय) के 295, सब इन्स्पेक्टर (गोपनीय सतर्कता) के 32, सब इन्स्पेक्टर  (लिपिक) के 624, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लिपिक सतर्कता) के 20 तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 358 पदों को भरा जाएगा.

 

बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा जारी किए जा रहे फर्जी दस्तावेजों को लेकर सतर्क किया है.  बोर्ड द्वारा कहा गया है कि यदि किसी उम्मीदवार का सर्टिफिकेट फर्जी पाया जाता है तो न सिर्फ अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.  नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने कहा है कि यूपी के कुछ गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूपी पुलिस के एसआई और एएसआई पदों के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बना रहे हैं. ऐसे उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अगर उनका सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नहीं हुआ तो उनके और संस्थान दोनों के खिलाफ लीगल एक्शन होगा.

 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI