UP Police SI Recruitment 2021 Notification: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें अहम सूचनाएं
UP Police SI Recruitment 2021Notification: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 अप्रैल से शुरू होगी.
UP Police SI Recruitment 2021 Notification: यूपी पुलिस विभाग में दरोगा की भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB /UPPBPB) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अब इसके लिए तैयारी शुरू कर दें.
कुल वैकेंसी – 9534 पद
रिक्तियों का विवरण
- नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर – 9027 पद
- पीएसी में प्लाटून कमांडर - 484 पद
- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी - 23 पद
कैटेगरीवार पदों का विवरण
- अनारक्षित - 3613 पद
- ईडब्ल्यूएस - 902 पद
- ओबीसी - 2437 पद
- एससी - 1895
- एसटी वर्ग के लिए आरक्षित -180 पद
महत्त्वपूर्ण तारीखें:
- यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 25 फरवरी 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख : 1 अप्रैल 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021
शैक्षिक योग्यता:
- नागरिक पुलिस में एसआई व पीएसी में प्लाटून कमांडर पद के लिए – इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यलय /संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.
- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – इस पद के लिए कैंडिडेट्स को साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा {1 जुलाई 2021 को}– कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ. उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रूपये
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा. लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जायेगी. इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. पेपर में चार पार्ट होंगें. हर पार्ट 100 -100 अंकों का होगा.
परीक्षा पैटर्न
- सामान्य हिन्दी - 100 अंक
- मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI