UP Police SI Recruitment 2021 Notification: यूपी पुलिस विभाग में दरोगा की भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB /UPPBPB) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अब इसके लिए तैयारी शुरू कर दें.


कुल वैकेंसी9534 पद


रिक्तियों का विवरण




  1. नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर – 9027 पद

  2. पीएसी में प्लाटून कमांडर - 484 पद

  3. अग्निशमन द्वितीय अधिकारी - 23 पद


कैटेगरीवार पदों का विवरण




  • अनारक्षित - 3613 पद

  • ईडब्ल्यूएस - 902 पद

  • ओबीसी - 2437 पद

  • एससी - 1895

  • एसटी वर्ग के लिए आरक्षित -180 पद


 महत्त्वपूर्ण तारीखें:




  • यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 25 फरवरी 2021

  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख : 1 अप्रैल 2021

  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021


शैक्षिक योग्यता:




  • नागरिक पुलिस में एसआई पीएसी में प्लाटून कमांडर पद के लिएइन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यलय /संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.

  • अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिएइस पद के लिए कैंडिडेट्स को साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए.


आयु सीमा {1 जुलाई 2021 को}– कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.  अर्थात कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ. उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी.




वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रूपये


चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा. लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जायेगी. इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. पेपर में चार पार्ट होंगें. हर पार्ट 100 -100 अंकों का होगा.


परीक्षा पैटर्न




  1. सामान्य हिन्दी - 100 अंक

  2. मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक

  3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक

  4. मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI