UP Postal Circle में GDS के पदों पर निकली 3951 बंपर वैकेंसीज़, ऑनलाइन करने हैं आवेदन
यूपी पोस्टल सर्किल ने रिक्रूटमेंट 2020 के तहत ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर साढ़े तीन हजार से ऊपर वैकेंसीज़ निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हुये हैं 23 मार्च 2020 से
उत्तर प्रदेशः UP Postal Circle Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल ने विभिन्न विभागों के लिये ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 23 मार्च से इन पदों के लिये एप्लीकेशन भर सकते हैं. याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इसके लिये नीचे दी वेबसाइट पर जाना है, जिसका पता है www.appost.in.उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने के लिये अंतिम समय तक का इंतजार न करें और समय रहते अप्लाई कर दें. चूंकि बहुत बड़ी संख्या में वैकेंसी निकली हैं तो आवेदन उससे भी बड़ी संख्या में आयेंगे. ऐसे में वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत हो जाता है और समस्या उत्पन्न होने लगती है. इससे बचने के लिये जल्द आवेदन कर दें. हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि में अभी समय है पर अंतिम तिथि का इंतजार न करें. अप्लाई करने की लास्ट डेट है 22 अप्रैल 2020.
वैकेंसी विवरण –
यूपी पोस्टल सर्किल में निकली कुल 3951 वैकेसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
ईडब्ल्यूएस - 314
ओबीसी - 1000
पीडब्ल्यूडी- ए - 29
पीडब्ल्यूडी बी - 24
पीडब्ल्यूडी सी - 09
एससी - 750
एसटी - 11
यूआर – 1814
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं पास की हो जिसमें मैथ्स और इंग्लिश में पासिंग मार्क्स होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि उसने कक्षा दस तक लोकल भाषा भी पढ़ी हो. अगर बात आयु सीमा की करें तो इन पदों के लिये आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गयी है. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क –
अब आते हैं आवेदन शुल्क पर जोकि इस प्रकार है.
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ओसी - 100 रुपये
अन्य के लिए – शून्य
इच्छुक उम्मीदवार यूपी पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 के लिए 22 अप्रैल 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI