UP Postal Circle Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग ने स्पोर्ट्स कोटा के लिए जारी किया नया भर्ती नोटिफिकेशन,10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
UP Postal Circle Recruitment : भारतीय डाक, उत्तर प्रदेश सर्कल, लखनऊ ने एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक, उत्तर प्रदेश सर्कल, लखनऊ ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार India Post UP Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके निर्धारित फॉर्मेट में 5 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 46 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
- भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट .indiapost.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- खुद को रजिस्टर्ड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2021
यूपी पोस्टल सर्कल भर्ती 2021 रिक्ति विवरण
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट - 19 पद
पोस्टमैन - 12 पद
एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) - 15 पद
शैक्षणिक योग्यता
भारतीय डाक में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
वेतन
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- लेवल 4 में पे मैट्रिक्स के अनुसार 25500/- से 81000/-
पोस्टमैन - लेवल 3 में पे मैट्रिक्स के अनुसार 21700/- से 69100/- रुपये
एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) - पे मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 1 में 18000 /- से 56900/- रुपए
यह भी पढ़ेंः UPSC Marksheet 2020: सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्स जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI