(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP PRD Recruitment 2022: पंचायती राज विभाग में निकली 1800 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
UP Panchayati Raj Jobs: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती के जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
UP Panchayat Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के द्वारा आर्किटेक्ट / कंसल्टिंग इंजिनियर्स के पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के द्वारा प्रदेश में आर्किटेक्ट / कंसल्टिंग इंजीनियर (सिविल) के 1875 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.
ये करें आवेदन
इस भर्ती के तहत कंसल्टिंग इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech या B.E की डिग्री होनी आवश्यक है. इसके साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल के मध्य होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
यहां करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार prdfinance.up.gov.in पर जाकर 15 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI