UP PS Recruitment 2021: पंचायत सहायक के 58189 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त, ऐसे करें आवेदन
UP PS Recruitment 2021: इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार पंचायत सहायक के इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
![UP PS Recruitment 2021: पंचायत सहायक के 58189 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त, ऐसे करें आवेदन UP PS Recruitment 2021 Last date of application for 58189 posts of Panchayat Sahayak is 17 August Notification panchayatiraj.up.nic.in UP PS Recruitment 2021: पंचायत सहायक के 58189 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/3b418a8e20af810e570d001dd98fe419_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP PS Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. अगर आपने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है तो आप इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2021 है. खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपको किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाएगी.
31 अगस्त तक जारी होगी मेरिट लिस्ट
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने इन 58189 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू की थी. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपनी ही ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर पाएंगे, जिसके वे मूल निवासी हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायती राज डिपार्टमेंट 24 से 31 अगस्त 2021 के बीच मेरिट लिस्ट जारी कर देगा.
एक साल की संविदा पर होगी नियुक्ति
पंचायत सहायक के इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 1 साल के लिए संविदा पर नियुक्ति मिलेगी. उन्हें हर महीने 6000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
क्या है आवेदकों की उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
ऐसे कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक प्लेन पेपर पर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों की छायाप्रति लगाकर संबंधित विकासखंड या जिला पंचायती राज अधिकारी के ऑफिस में जमा करनी होगी. आप उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की वेबसाइट http://panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट इंजीनियर के कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)