UPPSC MO Bharti 2022: उत्तर प्रदेश के एमबीबीएस पास युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां मेडिकल ऑफिसर के दो हजार से अधिक पद पर भर्ती निकली हैं. इन रिक्तियों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस चल रहा है, इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बिना देर करें आवेदन कर दें. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) के मेडिकल ऑफिसर पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 05 जनवरी 2023 है. ये भी ध्यान रहें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी है लेकिन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 02 जनवरी 2023 तय की गई है.


यहां देखें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां



  • यूपी लोक सेवा आयोग के चिकित्सा अधिकारी पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.

  • इसके लिए आपको यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – up.nic.in

  • इस रिक्रूटमेंट डाइव के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 2382 पद भरे जाएंगे.

  • इन भर्तियों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री है.

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री लिए कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं पर डिग्री मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त ही होनी चाहिए.

  • इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.

  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स को 105 रुपये शुल्क देना होगा.

  • एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन के लिए शुल्क 65 रुपये है.

  • पीएच कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 25 रुपये तय किया गया है.

  • अन्य किसी भी विषय में विस्तार में जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Drone है मोटी कमाई का जरिया, लाइसेंस बनवाकर बस करना होगा ये काम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI