UP Police Recruitment Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर (Platoon Commander) और फायर ऑफिसर (Fire Officer) के 9534 पदों पर होने वाली लिखित भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वह इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे. जल्द ही बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
यहां जानें परीक्षा की तारीखें
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिस के मुताबिक भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा. यह परीक्षा तीन फेस में आयोजित की जाएगी. पहला फेस 12 से 17 नवंबर तक होगा. दूसरा फेस 19 से 24 नवंबर तक होगा. तीसरा फेस 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा. जिस किसी परीक्षा केंद्र पर टेक्निकल परेशानी के चलते परीक्षा नहीं हो पाएगी, उन कैंडिडेट्स की परीक्षा 3 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
13 जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
भर्ती बोर्ड के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में किया जाएगा. इन जिलों में कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा. पहली पाली का समय सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक होगा. दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा का शेड्यूल
भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल उम्मीदवार पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. अगर उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित कोई समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 022- 62337900 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः WB Board Update: वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI