UPTET Notification 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन आज जारी हो गया है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2021 यानि यूपीटीईटी 2021 की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यूपी एग्जाम रेगुलेट्री अथॉरिटी द्वारा आज, 6 अक्टूबर 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 को दोपहर से शुरू की जाएगी और उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को 26 अक्टूबर तक निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 अक्टूबर तक और इसके बाद ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण करते हुए सबमिट व इसका प्रिंट-आऊट 27 अक्टूबर 2021 तक ले लेना होगा.अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का आयोजन 28 नवम्बर को होगा. रिजल्ट 28 दिसम्बर को जारी होगा.
परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से पांच बजे तक दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा होगी. इस वर्ष अभ्यर्थी वर्ष की शुरुआत से ही टीईटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि पिछले वर्ष यह परीक्षा नहीं हुई थी. चूंकि विधानसभा चुनाव होने के कारण इससे पहले एक भर्ती प्रस्तावित है लिहाजा लम्बे समय से अभ्यर्थी इसकी मांग कर रहे थे.
टीईटी 2019 में 16. 56 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था.जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 परीक्षा तैयारी में जुटे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से आवेदन कर पाएंगे. साथ ही, उम्मीदवार इस वेबसाइट पर यूपी टीईटी सेक्शन में दिये गये लिंक या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से UPTET 2021 Notification डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें.
IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI