UP Aided Junior High Schools Teacher Recruitment Time Table 2021 OUT: उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के 1894 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस कार्यक्रम के मुताबिक़ यूपी में एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती के लिए पात्र और योग्य कैंडिडेट्स अपने आवेदन 22 फरवरी से कर सकेंगें. इसके लिए भर्ती लिखित परीक्षा 11 अप्रैल को होगी और रिजल्ट 11 मई को घोषित किये जायेंगे. इसके बाद यूपी टीईटी 2020 की परीक्षा आयोजित की जाएगी.


राज्य सरकार में विशेष सचिव आरवी सिंह ने एडेड जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती के प्रश्नपत्रों का पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया है. प्रधानाध्यापक पद के लिए कैंडिडेट्स के के पास पांच वर्ष के अध्यापन का कार्य अनुभव होना चाहिए.


टाइम टेबल के मुताबिक़ यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती परीक्षा संबंधी विस्तृत नोटिफिकेशन 18 फरवरी 2021 को जारी होगा. आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होगी और 6 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2021 होगी. इसके साथ ही संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही हैं.


CBSE CTET 2021 Answer Key: आज जारी हो सकती है सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की आंसर की, ctet.nic.in पर मिलेगी आंसर की और रिस्पांस शीट


रिक्तियों की संख्या 1894 पद


वैकेंसी का विवरण




  • प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल

  • सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल


महत्वपूर्ण तारीखें:




  • विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 18 फरवरी 2021

  • आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 22 फरवरी

  • आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 6 मार्च

  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख : 9 मार्च 2021

  • आवेदन पूरा करने की आखिरी तारीख: 10 मार्च

  • लिखित परीक्षा के लिए केंद्र तय करने की आखिरी तारीख: 19 मार्च

  • लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रारंभिक तारीख: 5 अप्रैल

  • लिखित परीक्षा की संभावित तारीख: 11 अप्रैल

  • आंसर की जारी होने की तारीख: 16 अप्रैल

  • आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की तारीख: 20 अप्रैल

  • लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की तारीख - 11 मई

  • आपत्तियों का निराकरण करने की तारीख: 4 मई

  • फाइनल आंसर की जारी करने की तारीख: 7 मई


चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा के आधार किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकारी करवायेगा. सहायक अध्यापक के पद के लिए एक प्रश्नपत्र और प्रधानाध्यापक को दो पेपर देने होंगे.


परीक्षा का समय: परीक्षा 11 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक-सहायक अध्यापक और दोपहर एक से 3.30 बजे तक और 4.30 से 5.30 बजे तक प्रधानाध्यापक के लिए होगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI