UP Teacher Recruitment 2021: यूपी के ऐडेड स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, प्रिंसिपल की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां पढ़ें अहम बातें
UP Teacher Recruitment 2021: परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक चयन परीक्षा वर्ष 2021 के लिए नोटिफिकेशन 2 मार्च 2021 को जारी किया था. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर 17 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
![UP Teacher Recruitment 2021: यूपी के ऐडेड स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, प्रिंसिपल की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां पढ़ें अहम बातें UP Teacher Recruitment 2021 Uttar Pradesh Assistant Teacher Principal Posts Begins Today uphed govin UP Teacher Recruitment 2021: यूपी के ऐडेड स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, प्रिंसिपल की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां पढ़ें अहम बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/04020041/jobs-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Teacher Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यपकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च, 2021 से शुरू हो गयी है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इससे संबंधित नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 मार्च 2021 को जारी किया था. जो कैंडिडेट्स जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक चयन परीक्षा वर्ष 2021 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपने आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.
यूपी जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक चयन परीक्षा वर्ष 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 मार्च 2021 है. कैंडिडेट्स इसके लिए अपने आवेदन शुल्क 18 मार्च 2021 तक जमा कर सकते है. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार अंतिम रूप से अपने आवेदन 19 मार्च तक सबमिट कर पायेंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकेंगे. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन ऑनलाइन मोड़ में ही स्वीकार किया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगें आवेदन
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियमावली 1978 (सातवां संशोधन) नियमावली 2019 के अनुसार सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पदों के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडो को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स ही इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के पहले कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, उसके बाद आवेदन के लिए जारी वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर ही उपलब्ध संबंधित लिंक को क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराएं.
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद जो पंजीकरण नंबर या एप्लीकेशन नंबर जारी होगा उसी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म को भरकर फाइनल रूप से सबमिट कर पायेंगे.
18 अप्रैल को प्रस्तावित है लिखित परीक्षा
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा जरी नोटिफिकेशन के मुताबिक़, यूपी जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जानी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)