उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 (UPTET ) परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार, UPTET परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को आयोजित की जानी थी.



नोटिफिकेशन भी स्थगित कर दिया गया है
इसके साथ ही, यूपी टीईटी 2020 के लिए नोटिफिकेशन को भी टाल दिया गया है. यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की अधिसूचना 11 मई को जारी होने वाली थी, जिसे अब अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.  यूपी सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि "कोविड -19 मामलों को देखते हुए वर्ष 2020 के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. राज्य में कोविड -19 की स्थिति की समीक्षा के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी."



UPTET 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 मई से शुरू होने वाली थी
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पहले राज्य सरकार को कोविड -19 महामारी के मद्देनजर यूपी टीईटी 2021 परीक्षा स्थगित करने का प्रस्ताव भेजा था. राज्य सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. वहीं यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, UPTET 2020 पंजीकरण 11 मई से शुरू होकर 1 जून, 2021 को समाप्त होने वाला था.


शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए होती है UPTET परीक्षा
UPTET परीक्षा राज्य सरकार के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है. पिछले साल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 10,68,912 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.inको चेक करने की सलाह दी जाती है.


ये भी पढ़ें


UGC ने यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए नई गाइडलाइन्स जारी किए जाने की खबरों को बताया फर्जी


Goa CET 2021: गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन व आवेदन प्रोसेस स्थगित, पढ़े डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI