UPHESC Application 2021: अब 27 फरवरी से शुरू होंगे उत्तर प्रदेश के ऐडेड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती के लिए आवेदन, पढ़ें डिटेल्स
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ प्रदेश के एडेड कॉलेजों में 2003 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी.
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग {UPHESC} ने 25 फरवरी 2021 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर राज्य के एडेड कॉलेजों में 2003 पदों पर भर्ती के लिए कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 दिन के लिए बढ़ा दिया है. जिससे अब ऑनलाइन आवेदन का लिंक 27 फरवरी 2021 को शाम 6.00 बजे लाइव होगा. जारी नोटिस के मुताबिक़ यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नये भर्ती पोर्टल, uphesc2021.co.in पर पूरी की जायेगी. कैंडिडेटस इस भर्ती पोर्टल पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करें. ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 26 मार्च 2021 को शाम 5.30 तक है.
यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती का कार्यक्रम
- ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 27 फरवरी
- ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तारीख: 26 मार्च 2021
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने की तारीख: 25 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख: 27 मार्च 2021
- यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती लिखित परीक्षा के आयोजन की तारीख: 26 मई 2021
इस तारीख को शुरू होना था आवेदन
यूपीएचईएससी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती के लिए आवेदन 25 फरवरी से शुरू होना था. परन्तु कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नए परीक्षा पोर्टल uphesc2021.co.in पर जाकर 27 फरवरी से कर सकेंगे. इसके पहले आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ प्रदेश के एडेड कॉलेजों में 2003 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग {UPHESC} किया जाना है.
संशोधित नोटिस के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI