UP Assistant Professor Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने बीते दिनों सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.  इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 23 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट uphesc51.com या uphesc.org पर जाना होगा. आपको बता दें कि इस भर्ती इस भर्ती अभियान के द्वारा 917 पदों को भरा जाना है.


वैकेंसी ​डिटेल्स 



  • अंग्रेजी: 62 पद

  • अर्थशास्त्र: 60 पद

  • वाणिज्य: 49 पद

  • वनस्पति विज्ञान: 48 पद

  • भूगोल: 47 पद

  • राजनीति विज्ञान: 44 पद

  • संस्कृत: 43 पद

  • समाजशास्त्र: 42 पद

  • भौतिक विज्ञान: 40 पद

  • प्राणि विज्ञान: 33 पद

  • शिक्षा शास्त्र: 25 पद

  • इतिहास: 25 पद

  • गणित: 24 पद

  • सैन्य विज्ञान: 21 पद

  • प्राचीन इतिहास: 19 पद

  • मनोविज्ञान:17 पद.

  • शारीरिक शिक्षा: 13 पद

  • संगीत: 10 पद

  • दर्शनशास्त्र: 10 पद

  • गृह विज्ञान: 10 पद

  • चित्रकला: 9 पद

  • उर्दू: 8 पद

  • विधि: 8 पद

  • पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान: 5 पद

  • मानव शास्त्र: 4 पद

  • संगीत सितार: 4 पद

  • उद्यान विज्ञान: 3 पद

  • कृषि अर्थशास्त्र: 3 पद

  • संगीत तबला: 3 पद

  • सांख्यिकी: 2 पद

  • एशियन कल्चर: 1 पद


​​शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 55 फीसद अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

 

आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य श्रेणी, अर्थित रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये तय किया गया है. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान में कुछ प्रतिशत की छूट दी गई है, इन वर्गों के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI