UPHESC Exam Admit Card 2021: यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPHESC Exam 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आगामी 30 अक्टूबर, 13 नवंबर और 28 नवंबर को किया जाएगा.
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 2000 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पिछले दिनों इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कुछ दिनों पहले इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. हालिया नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा आगामी 30 अक्टूबर, 13 नवंबर और 28 नवंबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें सबसे पहले उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) की आधिकारिक वेबसाइट https://uphesc2021.co.in पर जाना होगा.
2. इस वेबसाइट पर आपको इस भर्ती परीक्षा का नोटिस और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नजर आ जाएगा, इस पर क्लिक करना होगा.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगा, जिसमें आपको ईमेल आईडी और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. फिर कैप्चा कोड डालने के बाद Log in पर क्लिक करें.
4. लॉग इन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.
5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको परीक्षा केंद्र पर अपनाए जाने वाले नियमों की जानकारी मिल जाएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त आप अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर साथ ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी अपने साथ ले जाएं. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः BPSC CDPO Exam 2021: बिहार चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से होगी परीक्षा
HSSC Result 2021: हरियाणा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)