अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड (यूपीएल) ने अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट लोको ड्राइवर ट्रेनी के पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 19 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं.


अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए 30 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी असिस्टेंट लोको ड्राइवर ट्रेनी के पदों के लिए 19 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 7000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.


यूपीएल की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट लोको ड्राइवर ट्रेनी फिटर, इलेक्ट्रीशियन और डीजल मैकेनिक के पदों को भरा जाना है. अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. इसके लिए आवेदकों की उम्र 18 से 35 साल के मध्य होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय रेलवे द्वारा 90 दिनों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.


अधिसूचना के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 30 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद अभ्यर्थी को भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रखना जरूरी होगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ये भी सुनिश्चित कर ले कि वो इस पद के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा कर रहा है या नहीं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं.


​​7 हजार से ज्यादा पदों पर निकली है वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख


UKPSC ने जारी की सिविल जज परीक्षा की आंसर-की, आपत्तियां उठाने के लिए देना होगा इतना शुल्क


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI