UPMRC Recruitment 2021: यूपी मैट्रो में 292 पदों की भर्ती, upmetrorail.com से करें अप्लाई, सेलरी पायें 1.60 लाख तक
UPMRC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश मैट्रो रेल कार्पोरेशन ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी.
UP Metro Rail Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सहायक प्रबंधक सहित करीब 292 तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल 2021 तक चलेगी. ये भर्तियां कानपुर और आगरा के लिए की जायेंगी. भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख 60 हजार तक सेलरी दी जायेगी. इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए निर्देश दिए दिए गए है.
नोटिस के माध्यम से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन {यूपीएमआरसी} ने बेरोजगार युवकों को चेताया है कि यूपी मेट्रो में भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाति इस मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन कर उन्हें यूपी मैट्रो में नियुक्ति दी जाती है. भर्ती संबंधी सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा की जाती है. इस लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी तरह के फर्जीवाड़े में न फंसे.
रिक्तियों की कुल संख्या: 292 पद
पदों का विवरण
- सहायक प्रबंधक परिचालन: 6 पद
- स्टेशन नियंत्रक ट्रेन आपरेटर: 186 पद
- मेंटेनर, इलेक्ट्रिकल: 52 पद
- सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर: 24 पद
- सिविल मेंटेनर: 24 पद
इतनी मिलेगी सेलरी: सहायक प्रबंधक परिचालन के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 50,000-1.60 लाख रुपये वेतन के रूप में दिया जाएगा. जबकि स्टेशन नियंत्रक ट्रेन आपरेटर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को 33, 000-67,300 रुपये के वेतनमान पर रखा गया है. इसी तरह मेंटेनर, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर और सिविल मेंटेनर के पदों पर भर्ती उम्मीदवार को 19,500-39,900 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क:
- जनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए - 590/= रूपये
- एससी/एसटी के आवेदकों के लिए – 236/= रूपये
नोट: कैंडिडेट्स यूपी मैट्रो के लिए निकली वैकेंसी से संबंधित विभिन्न पदों केलिए योग्यताएं, आयु, तकनीकी योग्यता तथा अन्य की डिटेल्स जानकरी ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा की गई है. वे वहीं से चेक करे.
ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI