UP Police SI, ASI Recruitment 2021: यूपीपीबीपीबी में पुलिस एसआई व एएसआई सीधी भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी
UP Police SI, ASI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
UP Police SI, ASI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपी पुलिस एसआई, एएसआई सीधी भर्ती -2020 नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है. इस भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल 1329 पदों पर योग्यतम कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या: 1329 पद
पदों का विवरण
- पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317 पद
- पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644 पद
- पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 358 पद
यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
- यूपी पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 23 मार्च 2021
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 01-05-2021
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31-05-2021
- आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
- आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
शैक्षिक योग्यता: यूपी पुलिस में एसआई, एएसआई के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता भी होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर की परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो.
आयु सीमा: उम्मीदवार 1 जुलाई 2021 को कम से कम आयु 21 साल की आयु पूरा कर चुका हो तथा 28 साल से अधिक का न हो. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रूपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया: यूपी पुलिस एसआई,एएसआई भर्ती नोटिफिकेशन में वर्णित शर्तों के मुताबिक भेजे गए आवेदनों में जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में चार भाग होंगें. जो निम्नलिखित है.
1-सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 100 अंक
2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक
3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक
2- लिखित परीक्षा में सफल पाए गए कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा.
3- मानक परीक्षण में भी सफल कैंडिडेट्स का टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा होगी.
4- इसके बाद सफल कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट बनेगी. मेरिट लिस्ट में चयनित कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI