UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कैंप असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट uppcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2022 है. इन भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू होगी.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती के द्वारा कैंप असिस्टेंट ग्रेड III के 24 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. जिसमें 24 पद सामान्य वर्ग के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद शामिल है.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस पद भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है.
आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में छूट प्रदान की जाएगी.
सैलरी
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27200 रुपये से 86100 रुपये माह तक की सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये का शुल्क देना होगा.
यहां करें आवेदन
इस भर्ती के लिए सभी योग्य अभ्यर्थी यूपीपीसीएल की आधिकारिक साइट uppcl.org पर जाकर 24 मई से 14 जून 2022 के मध्य आवेदन कर सकेंगे.
Difference Between Resume and CV: क्या होता है Resume और CV में अंतर? जानकर हैरान रह जाएंगे..
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI