UPPCL Jobs 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों कॉरपोरेशन ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था और 18 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 18 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने चाहिए. इसके अलावा उन्हें हिंदी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. उनकी टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की हो. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें क्योंकि इसमें आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः DRDO Apprentice posts : डीआरडीओ में अप्रेंटिस पदों पर निकली है वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
GIC Scale 1 Result 2021: जीआईसी स्केल 1 ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI