यूपी के बिजली विभाग में होने जा रही इन पदों पर भर्ती, 44 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकेगा आवेदन
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती करेगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारम्भ हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश का बिजली महकमा जल्द ही जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है. जिसके लिए यूपीपीसीएल द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 मार्च 2022 से आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 तक चलेगी. इसमें आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.
पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के द्वारा कुल 25 पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 7 पद, एससी उम्मीदवारों के 6 पद आरक्षित है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास करना चाहिए. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंड के तहत उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद ‘यूपीपीसीएल जेई भर्ती 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब अपना विवरण दर्ज करें और आवेदन जमा करें.
- चरण 4: अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
- चरण 5: अंत में आवेदन पत्र की फोटोकॉपी भविष्य के लिए रख लें.
डीआरडीओ में निकली है बंपर पदों पर वैकेंसी, आज है अंतिम मौका, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
रेलवे के इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए आज ही करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI