UPPCL Recruitment 2022: यूपी में नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी सूचना है. प्रदेश में जल्द ही असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर भर्ती होने वाली है. ये भर्ती उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) करेगा. यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 79 पद पर भर्ती करेगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर से शुरू हो जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. ये भर्ती अभियान 28 नवंबर तक चलाया जाएगा. जबकि उम्मीदवार आवेदन शुल्क 30 नवंबर तक जमा कर सकेंगे.
ये है रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान सहायक लेखाकार के 79 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगा. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. जो कि समय पर पर अपलोड कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी डाक के जरिए नहीं भेजी जाएगी.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये तय किया गया है. वहीं, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 12 रुपये है.
यहां करें संपर्क
भर्ती से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार helpdesk1222aa@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट www.upenergy.in पर जाकर 08 से 28 नवंबर के बीच आवेदन कर पाएंगे.
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
ITBP Recruitment 2022: ITBP में निकली एएसआई के पद पर वैकेंसी, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI