UPPSC ACF/ RFO Mains Exam 2021 online apply:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {Uttar Pradesh Public Service Commission-UPPSC} ने एसीएफ (Assistant Conservator Forest- ACF) और आरएफओ (Range Forest Officer, RFO) के पदों पर भर्ती होने के लिए आयोजित की जाने वाली मेन परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन कैंडिडेट्स को यूपीपीएससी एसीएफ / आरएफओ मुख्य परीक्षा 2020 के योग्य पाया गया है वे अपने फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर तथा उसका प्रिंटआउट लेकर सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलंग्न कर आयोग को रजिस्टर्ड डाक या फिर हाथों हाथ भेज दें. यूपीपीएससी एसीएफ / आरएफओ मुख्य परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में प्राप्त होने की आखिरी तारीख 22 जनवरी तय की गई है.


 यूपीपीएससी एसीएफ / आरएफओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में सफल और मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी पीसीएस 2020 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं.




उल्लेखनीय है कि युपीपीएससी एसीएफ-आरएफओ-2020 सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर 2020 को हुई थी और इसका परिणाम 21 नवम्बर 2020 को जारी किया गया था. कुल 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गया था.


UPPSC ACF/ RFO Mains Exam 2021: महत्वपूर्ण तारीखें




  • यूपीपीएससी एसीएफ / आरएफओ के ऑनलाइन आवेदन फार्म अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख - 6 जनवरी 2021

  • यूपीपीएससी एसीएफ / आरएफओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जनवरी 2021

  • UPPSC ACF / RFO 2020 के लिए हार्ड कॉपी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग के कार्यालय में स्वीकार करने की अंतिम तिथि - 22 जनवरी, 2021 (शाम 05:00 बजे तक)



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI