UPPRPB Jail Warder Result 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने जेल वार्डर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बोर्ड के होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. गौरतलब है कि जेल वार्डर, फायरमैन और कॉन्स्टेबल (हॉर्स राइडर) के इन 5419 पदों के लिए परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 


इन स्टेप्स को अपनाकर चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in/ पर जाना होगा. 



2. जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे, तो आपको होम पेज पर इस भर्ती के रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा. 



3. जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी. 



4. यहां आप अपना जरूरी जानकारी दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 



5. आप http://uppbpb.gov.in/Jail-Dept/result/List_3A-JW-Rankwise_M.pdf लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. इसमें रोल नंबर और नाम भी दिए गए हैं. 


इतने पदों पर होगी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 
बोर्ड ने जिन पदों के लिए यह फाइनल रिजल्ट जारी किया है, उनमें जेल वार्डर पुरुष के 3012 और महिला के 626 पद शामिल हैं. इसके अलावा फायरमैन के 2065 और कॉन्स्टेबल (हॉर्स राइडर) के 102 पद शामिल हैं. फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही बोर्ड आगामी प्रक्रिया के बारे में सूचित करेगा. 


यह भी पढ़ेंः Bihar SHSB ANM Recruitment 2021: बिहार में एएनएम के 8853 पदों पर निकली भर्तियां, आज से शुरू हुए आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI