UPPSC APO Mains Exam Update 2020: यूपीपीएससी की एपीओ मुख्य परीक्षा -2018 अर्थात उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा -2018 क्या अपने निश्चित तिथि 16 मई 2020 से ही शुरू हो पायेगी? परीक्षार्थियों के समक्ष अभी तक यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है.
इस परीक्षा के सम्बन्ध में यूपीपीएससी ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है जिससे इस प्रश्न पर विराम लग सके. परन्तु यदि 16 फरवरी 2020 को संपन्न हो चुकी एपीओ प्रारंभिक परीक्षा -2018 के आधार पर आँकलन किया जाय तो 16 मई 2020 से शुरू होने वाली एपीओ मुख्य परीक्षा -2018 अभी खतरे से बाहर नहीं है. उसका सबसे प्रमुख कारण प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित न होना. और उस पर यह भी स्पष्ट न होना कि 03 मई 2020 के पश्चात् लॉक डाउन रहेगा या हटेगा.
परन्तु यदि लॉक डाउन हट भी गया तो भी मुख्य परीक्षा 16 मई 2020 से शुरू होने की संभावना दिन–प्रतिदिन क्षीण होती जा रही है. क्योंकि प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के पश्चात् मुख्य परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने से लेकर, आवेदन पत्र आमंत्रित करना, परीक्षाकेन्द्रों का निर्धारण करना तत्पश्चात एडमिट कार्ड जारी करने जैसे अनिवार्य कार्य अगर निर्धारित परीक्षा तिथि से पहले आयोग द्वारा पूरे कर लिए गए तो उस स्थिति में ही मुख्य परीक्षा 16 मई 2020 से प्रारंभ हो सकती है अन्यथा........
परीक्षाओं के स्थगन से उत्पन्न हुआ यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के लिए खतरा.
कोरोना वायरस + लॉक डाउन के कारण जिस प्रकार से यूपीपीएससी की परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं उससे आयोग का पूरा कैलेंडर ही अस्त-व्यस्त हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) परीक्षा, कंप्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा, पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा, आरओ-एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा की पुनः परीक्षा भी कोरोना + लॉक डाउन के कारण ही स्थगित की गयी हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI