यूपीपीएससी बीईओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीएससी खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 का आयोजन 22 मार्च 2020 को प्रदेश के कुल 18 जनपदों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. यह परीक्षा सुबह 9.30 बजे से आरंभ होगी तथा 11.30 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है.
इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड और परीक्षा सम्बन्धी निर्देशों के साथ ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाते समय उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा फोटो युक्त आईडी प्रूफ की मूल कापी और उसकी फोटोकॉपी तथा दो फोटो भी साथ लानी होगी.
दिव्यांग उम्मीदवार यदि स्क्राइब / राइटर लेना चाहते हैं तो उन्हें नोटिस में दिये प्रारूप पर 16 मार्च 2020 तक आवेदन करना होगा. परीक्षार्थी द्वारा दिए गए अभिलेखों को जांच करने के बाद उक्त सुविधा अनुमन्य होने पर परीक्षार्थी को और संबंधित परीक्षा केंद्र सूचित किया जायेगा.
विदित हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खंड विकास अधिकारी के पदों को भरने के लिए 13 दिसंबर 2019 को एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन (सं. ए-4/ई-1/2019) जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया था. लगभग 5 लाख उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 309 पदों को भरा जाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI