(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपीपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2019: 700 पदों के लिये जल्द करें आवेदन
यूपीपीएससी ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग एग्जाम 2019 के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई करें.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग एग्जाम 2019 के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि आने से पहले आवेदन कर दें. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. अप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2020 है. इसी तरह पूरे भरे हुए फॉर्म, फीस और बाकी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ 30 जनवरी 2020 के पहले जमा कर दें. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के जरिये 692 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा 20 असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर नियुक्तियों के लिये अलग से विशेष भर्ती प्रक्रिया अपनायी जाएगी, जिसके तहत चयन होगा.
जरूरी सूचनाएं हैं वेबसाइट पर –
इस समय आयोग ने हॉल टिकट अथवा एडमिट कार्ड के रिलीज के विषय में कोई जानकारी नहीं दी है. यहां तक की मुख्य परीक्षा कब होगी इस बारे में भी कोई तिथि साफ तौर पर नहीं बतायी गयी है. ये और इस प्रकार की बाकी जानकारियों के लिए लगातार यूपीपीएससी की वेबसाइट देखते रहें. परीक्षा का सिलेबस भी वेबसाइट से निकाला जा सकता है, जिसके बाद आप तैयारी में लग सकते हैं. वेबसाइट का पता है- www.upsc.gov.in
कहां होगा चयन –
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग एग्जाम 2019 के तहत इन विभागों में भर्ती होगी. सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, मंडी परिषद, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग सहित भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा, सहायक निदेशक कारखाना, सहायक निदेशक ब्वायलर और पंचायती राज विभाग.
शैक्षिक योग्यता –
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. पीएच और एससी, एसटी श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क –
सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 225 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन फीस है 105 रुपये. पीएच कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI