(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC Engineering Services Exam 2022: यूपी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम हुई स्थगित, यहां देखें नई तारीख
UPPSC Engineering Services Exam 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से राज्य में होने वाली इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा को स्थगित कर गया है.
UPPSC Engineering Services Exam 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से राज्य में होने वाली इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा को स्थगित कर गया है. कमीशन की ओर से अपरिहार्य कारणों से यह फैसला लिया गया है. UPPSC की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 की डेट (UP State Engineering Service Exam date) 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली थी. कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अब यह परीक्षा 17 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो परीक्षा की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 (UPPSC Engineering Services Exam 2022) का आयोजन तय तारीख में दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दिन के 11.30 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. परीक्षा में सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न यानी एमसीक्यू पैटर्न पर पूछे जाएंगे. वैकेंसी डिटेल्स इस वैकेंसी के जरिए उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग सेवा अधिकारियों के कुल 281 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD UP), नगर विकास विभाग, हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग समेत कई विभागों में की जाएंगी.
चयन प्रक्रिया इंजीनियरिंग सेवा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें साक्षात्कार में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके बाद आयोग द्वारा अंतिम चयन की सूची जारी की जाएगी. यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस 2021 एडमिट कार्ड (UP Engineering Service 2021 admit card) की कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
UPPSC द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार इंटरव्यू की प्रक्रिया के समय सभी मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा. उम्मीदवारों के पास शिक्षण संस्थान (जहां से शिक्षा प्राप्त की है) वहां के विभागाध्यक्ष या किसी गैजेटेड ऑफिसर द्वारा दो पासपोर्ट साइज की फोटो अटेस्ट करा कर लानी होगी. वहीं दो पासपोर्ट साइज फोटो बिना अटेस्ट कराए भी लानी होगी. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI