UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जून को प्रारम्भ की गई थी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के द्वारा माइंस इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
माइंस इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन इन पदों पर प्रिलिमनरी परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रिलिमनरी परीक्षा में आवेदकों से जनरल स्टडी, जनरल हिंदी और माइनिंग इंजीनियरिंग से कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा.
सैलरी
इस भर्ती के तहत माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. उम्मीदवार 4 जुलाई 2022 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI