(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC Medical Officer Jobs 2022: यूपी में निकली मेडिकल ऑफिसर के 600 से अधिक पदों पर भर्ती, ये करें आवेदन
UPPSC Medical Officer Jobs: यूपी में निकली मेडिकल ऑफिसर के 600 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
UP Medical Officer Jobs: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2022 तय की गई है. जबकि उम्मीदवार बैंक में आवेदन शुल्क का भुगतान 2 सितंबर तक कर सकेंगे.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) समूह-बी राजपत्रित के पद के लिए कुल 611 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षिक योग्यता व अनुभव
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास राज्य आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल या औषधालय से कम से कम छह महीने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही आवेदक के पास भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के साथ वैद्य के रूप में पंजीकरण भी आवश्यक है.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार छूट मिलेगी.
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को मैट्रिक्स स्तर-10 के अनुसार 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक मिलेंगे.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 105 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये और विकलांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 25 रुपये तय किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर कर आवेदन पत्र भरें.
- अब उम्मीदवार डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें.
RRB Group D Schedule 2022: आरआरबी ग्रुप डी CBT 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI