UPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मेडिकल की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए मेडिकल ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से मेडिकल ऑफिसर के 3620 पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो चुकी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.  


इतने पदों पर की जाएगी भर्ती 
गायनोकोलॉजिस्ट के 590, एनएसथेटिस्ट के 590, पीडियाट्रिशियन के 600, रेडियोलॉजिस्ट के 75, पैथोलॉजिस्ट के 75, जनरल सर्जन के 590, जनरल फिजिशियन के 590, आप्थाल्मालॉजिस्ट के 75, ऑर्थोपेडिशियन के 75, ईएनटी स्पेशलिस्ट के 75, डर्मेटोलॉजिस्ट के 75, साइकेट्रिस्ट के 75, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 30, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट के 75 और पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के 30 पदों के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा. 


जरूरी तारीखें 
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं. एप्लिकेशन के रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 है. आवेदक 25 जून 2021 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म कंप्लीट करने के बाद इसे 28 जून 2021 तक जमा किया जा सकता है. 


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. इन पदों पर संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए यूपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


एप्लिकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये, एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 65 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है.  


जानें आवेदन का तरीका 
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यहां आपको भर्तियों से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस के 3500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI