विदित है कि जब यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. उस समय नोटिफिकेशन में डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम के एक पद भी नहीं थे. पदों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है, क्योंकि नियमानुसार प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के पहले आयोग को जितने पदों का अधियाचन प्राप्त होगा. वे सभी पद इसी परीक्षा में शामिल किये जायेंगे.
पदों की संख्या बढ़ जाने के बाद एसडीएम के 53 पद के अलावा डिप्टी एसपी के 16 पद, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के 292 पद, सहायक नगर आयुक्त 10 पद, आबकारी निरीक्षक 44 पद, खंड विकास अधिकारी 39 पद, एआरटीओ 3 पद, डीपीआरओ 4, अधीक्षक कारागार 9 पद, उपनिबंधक 5, जिला गन्ना अधिकारी 3, वित्त एवं लेखाधिकारी के 8 पद मिले हैं.
इसके अलावा प्रबंधक प्रशासन/सामान्य 13, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-1 का एक, जिला प्रोबेशन अधिकारी 01, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त 01, सहायक निदेशक उद्यान 5, सहायक शोध अधिकारी 02, सहायक भंडार क्रय अधिकारी एक, जिला बचत अधिकारी 7, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) 2, प्राविधिक सहायक रसायन 13, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 1, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 3, जिला कमांडेंट (होमगार्ड्स) के 3 पद शामिल हैं.
NMDC Recruitment 2021: एनएमडीसी में 10वीं व आईटीआई पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन & आवेदन प्रक्रिया
करीब 7000 कैंडिडेट्स चुने जायेंगे यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 के लिए
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी पीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 मार्च 2021 निर्धारित थी. अंतिम तारीख तक करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कुल पद के अनुरूप सिर्फ 13 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा. इस प्रकार करीब 7000 कैंडिडेट्स का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI